समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWSSamastipur

दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होते हुए आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन…

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

छठ के बाद भीड़ को देखते हुए दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से अमृतसर एवं जयनगर से आनंद विहार के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल छह नवंबर को दरभंगा से 17:20 बजे खुलकर आठ नवंबर को 01:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

वापसी में 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल आठ नवंबर को अमृतसर से 19:15 बजे खुलकर 10 नवंबर को 02:55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप व डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, महेसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज होकर जाएगी।

IMG 20220728 WA0089

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 व साधारण के पांच कोच होंगे। 05503 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल (वन-वे)- गाड़ी सं. 05503 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल छह नवंबर को जयनगर से 19:00 बजे खुलकर सात नवंबर को 17:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर की तरफ से जाएगी। इसमें शयनयान श्रेणी के तीन व साधारण के 11 कोच होंगे। छठ पूजा में शामिल होने आए लोगों की अब हो रही वापसी। अचानक में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

Banner 03 01

समस्तीपुर-मुंबई एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बेमियादी लेट

स्पेशल ट्रेनों का इस बार काफी बुरा हाल है। समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेन दस घंटे लेट पहुंची। सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस भी समस्तीपुर-एलटीटीई के नक्शे कदम पर चली। वह ट्रेन भी 10 घंटे लेट पहुंची। इसके आला गोंदिया बरौनी डाउन ट्रेन भी आठ घंटे देरी से आई। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के परिचालन में समय का पालन नहीं किया जा रहा। इसमें रेलवे की भारी लापरवाही सामने आ रही है। परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड तक गंभीर नहीं। यही कारण है कि ट्रेनें इतनी देरी से पहुंच रही है। छठ पर्व बाद परदेश जाने वाले अब दस-दस घंटे ट्रेन में ही रह जाएंगे, तो काम का क्या होगा।

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221021 WA0064 01

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150