BPSC ने 67 वीं पीटी परीक्षा का मार्कशीट किया जारी, इस Direct Link से देखिये आपको कितने नंबर मिले
बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं पीटी परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी किया है। इसे परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने रौल नंबर और जन्म तिथि डालकर खोल सकते हैं। आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी अपनी मार्कशीट देख सकते है।
बता दें कि आयोग ने 17 नवंबर को पीटी का परिणाम जारी किया है जिसमें 11607 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार अनरिजर्व का कट ऑफ 113 गया है। इसे हाई कटऑफ माना जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल कुल 320656 उम्मीदवारों के ओएमआर पत्रकों की स्क्रैनंग आदि के आधार पर मूल्यांकन करते हुए संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई।
आयोग के नियमानुसार, सामान्य व ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों में 60, पिछड़ा वर्ग पुरुष को 54.75, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष को 51, एससी-एसटी, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 48 अंक न्यूनतम अर्हतांक निर्धारित हैं। बता दें कि सितंबर 2021 में 67वीं के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। मई 2022 में इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा हुई। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद कर दिया। दोबारा पीटी 30 सितंबर 2022 को हुई थी।
68वीं के लिए अब तक 281 के करीब वैकेंसी
आयोग को अब तक लगभग तीन सौ वैकेंसी प्राप्त हो चुकी है। पीटी परीक्षा होने तक जो भी वैकेंसी आएगा, उसे इसमें शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ष से परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रविधान किया जा रहा है। इसमें निगेटिव मार्किंग का क्या रूप रेखा होगा, यह अभ्यर्थी के वोटिंग के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।






