सोनपुर मेले में 5 सहेलियों ने मिलकर एक लड़की को पीटा, बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ झगड़ा
विश्व के ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनुपर मेले में लड़कियों की गुंडागर्दी का वीडियाे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सोनपुर मेले में बॉयफ्रेंड के साथ घूमने को लेकर कई लड़कियां आपस में भिड़ गई और जमकर मारपीट भी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
लड़की गंभीर रूप से घायल
महीनों दिन तक चलने वाले विश्व के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लड़कियों ने ही एक लड़की को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि बताया गया है कि सोनपुर मेला घूमने आए बॉयफ्रेंड के साथ किसी और लड़की को देख उस लड़के की गर्लफ्रेंड ने अपनी सहेलियों के साथ हमला कर दिया।
क्या कहते हैं जनसंपर्क पदाधिकारी
इधर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में लड़कियों की मारपीट के वीडियो वायरल को लेकर सोनपुर प्रशासन वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि वायरल वीडियो के संबंध मे सारण सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं मिली है। यदि ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, तो यह निजी मामला है। इसमें प्रशासन क्या कर सकती है।
ज्ञात हो कि सोनपुर मेला में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैनात किया गया है। इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं सोनपुर मेला प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।






