अब बीजेपी लड़ेगी BTET और CTET पास अभ्यर्थियों की लड़ाई, नीतीश कुमार को दिया अल्टीमेटम, कहा- नहीं चलने देंगे सदन
बिहार में BTET और CTET पास बेरोजगारों की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज बेरोजगारों से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि अब उनकी लड़ाई भाजपा लड़ेगी. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि 13 दिसंबर को भाजपा रोजगार के मुद्दे पर सदन में जबाव मांगेगी. अगर 13 दिसंबर से पहले नौकरी नहीं दी गयी तो भाजपा सदन को नहीं चलने देगी.
लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी
बेरोजगारों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि संजय जायसवाल ने आगे कहा कि B.TET और C.TET पास अभ्यर्थियों की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी और नीतीश कुमार को हमारे आगे झुकना ही पड़ेगा. जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ उन्ही लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने में लगे हैं, जिनकी जॉइनिंग महीनों पहले ही हो चुकी है.
नौकरी देने में वर्तमान सरकार फिसड्डी
उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने में वर्तमान सरकार फिसड्डी है. नीतीश कुमार केवल नौकरी देने का दिखावा कर रहे हैं. यही वजह है कि अपने सहयोगी तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वे ऐसे पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, जो अपनी ड्यूटी से फुर्सत निकालकर बर्दी पहने जॉइनिंग लेने पहुंच रहे हैं.
सदन को शान्ति से चलने नहीं देंगे
उन्होंने कहा है कि राजग की सरकार में जो जनता से रोज़गार और नौकरी देने का वादा किया गया था, कम से कम उसे तो पूरा कर लिया जाये. तेजस्वी यादव ने भी वादा किया था कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है, तो हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है कि अगर इन अभ्यर्थियों की बहाली नहीं होती है, तो हम विधानसभा में जमकर हंगामा करेंगे और सदन को शान्ति से चलने नहीं देंगे.
हंगामेदार होगा शीतकालीन सत्र
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13-19 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. विधानमंडल का ये सत्र कुल 5 दिनों का होगा. इसें पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष संबोधित करेंगे. उसके बाद हाल में जिन दो विधायकों ने जीत हासिल करके विधानसभा में अपनी जगह बनायी, उन्हें शपथ दिलाया जाएगा. आज के प्रेस वार्ता के बाद यह तय हो गया है कि शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.