समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट का दूल्हा, अनोखी शादी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

बिहार केसीतामढ़ी में अनोखी शादी देखने को मिली है. कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनती है, हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है. कुछ ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देखने को मिला है. जहां परिजनों और दोस्तों की उपस्थिती में महज 3 फीट की दुल्हन और 3 फुट के दूल्हे की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई है. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिलेभर में की जा रही है.

माता सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम में हुई शादी:

दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर स्थित मेला रोड की पूजा है, जिसकी उम्र 21 साल है. जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है. दोनो की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई है, दूल्हे-दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए.

IMG 20221030 WA0004

बताया जा रहा है कि 3 फुट की दुल्हन पूजा को भी अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं, 32 साल के योगेंद्र भी लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे. आखिरकार रब ने दोनों की जोड़ी बना ही दी है. शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही.

IMG 20220728 WA0089

सरकार की तरफ मिले पैसे:

सरकार की ओर से जोड़े को एक-एक लाख रूपये दिए जाएंगे. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं. बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव में योगेंद्र अपनी किस्मत आजमा चुका है. हालांकि योगेंद्र को सफलता नहीं मिली. डुमरा प्रखंड के रामपुर परवरी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर योगेंद्र ने पर्चा दाखिल किया था जहां योगेंद्र को सफलता नहीं मिली थी.

IMG 20221115 WA0005 01

IMG 20221117 WA0070 01JPCS3 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01Post 183