तेज प्रताप यादव को आफिस पहुंचते ही टेबल पर मिला लिफाफा, लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा- चमत्कार हो गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को हैरान रह गए। उनका दावा है कि उनके साथ चमत्कार हो गया है। तेज प्रताप ने वीडियो जारी कर बताया है कि बुधवार को जब वे अपने कार्यालय में पहुंचे तो वहां एक लिफाफा मिला।
शिरडी के साईं बाबा का बताया चमत्कार
तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनकी शिरडी के साईं बाबा में बेहद आस्था है। उन्होंने कहा कि शिरडी के साईं बाबा पर अब उनका विश्वास अटूट हो गया है। शिरडी के साईं बाबा चमत्कारी पुरुष थे। तेज प्रताप ने कहा कि दिल से याद करने पर साईं बाबा अपना चमत्कार दिखाते हैं।
टीवी पर सीरियल देखते हुए आया ख्याल
तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि वे बुधवार को टीवी पर साई बाबा का सीरियल देख रहे थे। इस एपिसोड में साईं बाबा चमत्कारी भभूत देकर अपने भक्तों के कष्ट दूर कर रहे थे। यह देखकर उनके मन में भी सवाल पैदा हुआ कि क्या साईं बाबा सच में चमत्कार कर सकते हैं।
साईं बाबा को स्मरण करते हुए मांगा था भभूत
तेज प्रताप के मुताबिक उन्होंने अपने जीवन में ऐसा चमत्कार आज तक नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि शिरडी के साईं बाबा को याद करते हुए उन्होंने चमत्कार दिखाने की प्रार्थना की थी। तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने बाबा का स्मरण करते हुए कहा था कि उन्हें भभूत का प्रसाद दें। इसका नतीजा हुआ कि उनके घर और उनके कार्यालय में साई बाबा का भभूत आ गया। यह उन्हें लिफाफे में मिला।
अपने दावों से सुर्खियों में रहते हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अपने दावों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह खुद को कृष्ण का अवतार भी बता चुके हैं। वे कभी कृष्ण तो कभी शिव का वेश धारण कर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। तेज प्रताप यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं।