बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में दो की मौत:परिजन बता रहे जहरीली शराब पीने से गई जान, जांच में जुटी पुलिस; 2 की हालत गंभीर
बिहार के बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे। मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव से सामने आया। जहां उक्त मामले में परिजन द्वारा जहरीली शराब से मौत होने की बात बताई जा रही। इधर, पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने जांच की बात कही है। मृतक की पहचान उलाव गांव निवासी बमबम कुमार एवं छोटू उलाव के रूप में की गई।
मामले को लेकर मृतक बमबम की पत्नी ने कहा कि सभी ने एक साथ बैठकर बहियार में जहरीली शराब का सेवन किया था। पिछले 2 दिनों से सभी लोग एक साथ बैठकर शराब जैसी चीज का सेवन कर रहे थे और उसी के बाद सभी लोगों की हालत बिगड़ी है।
वहीं मृतक बमबम की पत्नी ने बताया कि ये लोग कहीं से जहरीली शराब लेकर घर आए और पीने लगे। उस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी। तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर के पास ले गए। जहां कुछ देर में उसकी मौत हो गई।






