समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

PMCH में सिर्फ AC मेंटनेंस पर खर्च हो रहे थे करोड़ों, नये टेंडर में 90 फीसदी कम हुई राशि, अब होगी जांच

पीएमसीएच में एयर कंडीशन (एसी) के मेंटेनेंस के नाम पर बीते तीन सालों में लगभग 528 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो गयी. हर साल एक एसी के मेंटेनेंस पर 21 हजार 600 रुपये तक खर्च किये गये. यह गड़बड़ी वर्ष 2019-20 से 2021-22 बीच हुई है. मामला तब सामने आया, जब नये टेंडर में यह राशि 90 फीसदी कम हो गयी.

अब मात्र सालाना 17.32 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं

पुराने टेंडर के रेट के अनुसार अस्पताल के एसी मेंटेनेंस पर सालाना 1.76 करोड़ से अधिक राशि खर्च हुई, जबकि नये टेंडर के अनुसार अब मात्र सालाना 17.32 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. इस तरह सालात एक करोड़ 58 लाख 71 हजार की बचत हो रही है. पीएमसीएच प्रशासन की ओर से इस साल हुए टेंडर व पुराने टेंडर की ऑडिट रिपोर्ट के मिलान के बाद यह गड़बड़ी पकड़ी गयी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को दी गयी है. वहीं, सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच का आदेश जारी किया गया है.

IMG 20220723 WA0098

यह है मामला

तत्कालीन अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने 20 फरवरी, 2019 को स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर अनुरोध किया गया कि जब तक बीएमआइसीएल की ओर से एसी मेंटेनेंस का अधिग्रहण नहीं करा लिया जाता है, तब तक स्थानीय स्तर से ही यह कार्य करने की अनुमति दी जाये. अनुमति मिलने के बाद इसका टेंडर निकाला गया. इसमें मेसर्स पुष्पल नामक कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी. खास बात है कि उनके रिटायर होने के बाद डॉ विमल कारक अधीक्षक बने. फिर से संबंधित कंपनी के टेंडर का नवीनीकरण कर दिया गया. वहीं, वर्तमान अधीक्षक ने पुराने टेंडर को रद्द कर नया टेंडर जारी किया, जिसके बाद 90 फीसदी तक राशि स्वास्थ्य विभाग की बच रही हैं.

IMG 20220728 WA0089

एक स्प्लिट एसी पर खर्च हो रहे थे 21600 रुपये

एसी मेंटेनेंस पर काफी अधिक राशि का खर्च देख कर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नया टेंडर किया गया. इसकी जिम्मेदारी मां अध्ययन इंटरप्राइजेज कंपनी को दी गयी. तीन साल पहले जहां एक एसी पर 21,600 रुपये हर साल एक स्प्लिट एसी की मरम्मत खर्च हो जाते थे. वहीं, वर्तमान के नये टेंडर में हर साल एक स्प्लिट एसी की मरम्मत पर मात्र 4500 रुपये खर्च किये जा रहे हैं. वहीं, विंडो एसी की मरम्मत पर 10,800 रुपये की जगह अब मात्र 3500 रुपये खर्चकिये जा रहे हैं.

Banner 03 01

जितना खर्च उतनी राशि में मिल जायेगी नयी एसी

जानकारों की माने तो स्प्लिट एसी के मरम्मत में हर साल जो 21 हजार से अधिक की राशि खर्च की जा रही है. लगभग उतने ही राशि नया एसी लाया जा सकता है. पीएमसीएच में कुल 225 विंडो व 210 लगाये गये हैं. यह एसी पीएमसीएच के ओटी समेत सभी वार्डों में लगाये गये हैं. इसके अलावा डक्टेबल सभी एसी इमरजेंसी वार्ड में लगाये गये हैं.

पुराने टेंडर में मेंटेनेंस पर सालाना खर्च

डक्टेबल (सेंट्रल) एसी 5 से सात टन ~86,400

डक्टेबल एसी 8 से 10 टन ~1.8 लाख

11 से 17 टन ~1. 62 लाख

विंडो एसी ~10,800

स्प्लिट एसी ~21600

IMG 20221017 WA0000 01

वर्तमान रेट

एसी विंडो ~3500

स्प्लिट एसी ~4500

नोट: नये टेंडर में डक्टेबल एसी की मरम्मत नि:शुल्क है.

IMG 20220928 WA0044

बोले अधीक्षक 

विडो व स्प्लिट एसी की मरम्मत में एक वर्ष में पहले 69.65 लाख खर्च होते थे, जो अब घट कर 17.32 लाख रुपये रह गये हैं. इसके अलावा पहले डक्टेबल (सेंट्रल) एसी की मरम्मत में 1.06 करोड़ से अधिक खर्च होते थे. अब डक्टेबल एसी की मरम्मत का समायोजन स्प्लिट वविंडों एसी के खर्च में दिया गया है.

-डॉ आइएस ठाकुर, अधीक्षक, पीएमसीएच

इनपुट: प्रभात खबर

1 840x760 1IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074