नीतीश कुमार ने नए घर की चाभी दी तो फफक कर रो पड़े बिहार के सबसे गरीब विधायक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में विधायक आवास योजना के तहत राज्य के सभी एमएलए को नए घरों की चाभी सौंपी। इस दौरान भावुक करने वाला पल भी देखा गया। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के सबसे गरीब विधायक कहे जाने वाले रामवृक्ष सदा रो पड़े। विधायक ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी ऐसा घर नहीं देखा था।
पटना में बुधवार को विधायक आवास योजना के तहत निर्मित नए घरों का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-एक करके विधायकों को उनके नए सरकारी घर की चाभी सौंपी। इस कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जब आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा को नए आवास की चाभी मिली तो वे काफी भावुक हो गए।
एक पत्रकार ने विधायक से भावुक होने का कारण पूछा। इस पर विधायक रामवृक्ष ने कहा कि वे पूरे बिहार में सबसे गरीब विधायक हैं। 30 साल राजनीति करने के बाद यहां पर पहुंचे हैं। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का शुक्रियादा किया और कहा कि लालू ने उन्हें नेता बनाया उसका ही ये फल है। वे मुसहर समाज से आते हैं। उनके रोने का वीडियो आरजेडी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
"हम मुसहर समाज से आते हैं!
मा० @laluprasadrjd जी ने हमें नेता बनाया, MLA बनाया, देश से जोड़ा, आज उसका फल है….
अलौली के जनता मालिक को प्रणाम करते हैं!"
– सुसज्जित सरकारी आवास पाकर मा० MLA श्री रामवृक्ष सदा भावुक हुए।लालू जी ने ग़रीबों को आवाज़ दी, @yadavtejashwi जी ताकत देंगे! pic.twitter.com/7PUoZR7dfi
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 27, 2022
रामवृक्ष सदा खगड़िया जिले की अलैली सीट से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र से जो लोग आते हैं, तो उनके ठहरने के लिए जगह नहीं मिल पाती थी। अब बड़ा घर मिला है तो उनकी परेशानी खत्म हो गई है।






