‘हमें अखिलेश को आगे बढ़ाना है’, मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बिहार के CM नीतीश कुमार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग लगातार सैफई पहुंच रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्वांचल के बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह सैफई पहुंचे. यहां दोनों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुलायम सिंह का न रहना यूपी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए नुकसान है. हम सब काफी दुखद हैं.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सब लोग मिल कर चलें, लेकिन अभी ये बात करना सही नहीं, अभी ये दुख की घड़ी है. हमने पहले भी कोशिश की थी सबको जोड़ने की, हम चाहते हैं ज्यादा ज्यादा लोग एकजुट हो सके. यूपी और बिहार कोई अलग चीज नहीं, हम एक साथ हैं. जब पार्टी जनता दल थी, तब तो हम उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे थे. हमारा यूपी में आना जाना लगा रहता था और आते ही रहते हैं. हमारा यूपी से नाता है. हम सब एक साथ हो जाएंगे, तब विकास होगा.
वहीं चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के रिश्ते पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये अलग मामला है. ये बिलकुल अलग और डिफरेंट चीज है. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं. हमें उन्हें आगे प्रमोट (बढ़ाना) करना है.
नेताजी से कई यादें जुड़ी हैं- बृजेश सिंह
पूर्वांचल के बाहुबली नेता और एमएलसी बृजेश सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां मेरा आना कोई राजनीतिक मसला नहीं, केवल नेताजी को श्रद्धांजलि देने आया था. उनसे कई यादें जुड़ी हैं. अखिलेश यादव से मिला, उन्हे सहानुभूति दी.
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया गया था. यहां उनके अंतिम संस्कार में रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव समेत कई दलों के नेता व मंत्री शामिल हुए थे.