समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में मिली चार आंख और हवाई जहाज जैसे पंख वाली मछली, जानें क्यों बढ़ी लोगों की चिंता

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के बगहा में चार आंखों वाली एक मछली मिली है. इसके पंख हवाई जहाज के जैसे है. वन अधिकारियों ने बताया कि इस मछली का नाम सकर माउथ कैटफिश है. ये अमेरिका के अमेजन नदी में पायी जाती है. ये चंदरपुर-रतवल पंचायत की रोहुआ नदी मिली है. बताया जा रहा है कि मछुआरों को सकर माउथ कैटफिश सोमवार को मिली है.

लोगों के लिए ये दुर्लभ मछली कौतूहल का विषय बनी हुई. वन अधिकारी बताते हैं कि ये मछली भारतीय नदियों के लिए खतरा है. ये मांसाहारी मछली, छोटे जलीय जीवों को खा जाती है. इससे नदी का इकोसिस्टम खराब हो जाता है. गंडक से निकली रोहुआ नदी जो पतिलार ले होकर गुजरती है, उसमें स्थानीय मछुआरों को यह मछली मिली है.

इस नदीं में काफी संख्या में है ये मछली

मछली पकड़ने वाले मछुआरे शम्भू चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम गंडक में मैंने जाल डाला था. इसमें ये मछली फंस गयी. देखने में ये मछली बहुत सुंदर थी तो घर ले जाकर पानी में रख दिया. अब इसे देखने गांव के लोग आ रहे हैं. ग्रामीण अभय पांडेय ने बताया कि ये मछली अमेजन में पायी जाती है. मगर आश्चर्य की बात है कि ये हमारे यहां लगातार मिल रही है. ये वैज्ञानिकों के लिए भी चिंता का विषय है. ये मछली काफी संख्या में हमारे नदी में मिल रही है.

एक्वेरियम में पालते हैं लोग

वन अधिकारी बताते हैं कि कई लोग इस मछली को शौक से एक्वेरियम में पालते हैं. उसमें इसका विकास नहीं होता और ये मछली काफी छोटी है. मगर नदी में आ जाने पर ये मछली की साइज बड़ी हो गयी है. ऐसा हो सकता है कि किसी ने इस मछली को एक्वेरियम से नदी में छोड़ दिया हो. इसके बाद उनका विकास शुरू हो गयी है. उन्होंने मछुआरे के बारे में लगातार अपडेट देते रहने के लिए कहा है. हालांकि इस मछली के मिलने से लोग काफी परेशान हैं.

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150