बिहार: ऑनलाइन गेम की लत में हारा 1.30 लाख रुपए, लूट की फर्जी कहानी बनाई लेकिन पकड़ा गया
बिहार के भागलपुर में एक युवक तीन पत्ती रम्मी ऑनलाइन गेम में 1 लाख 30 हजार रुपए हार गया। पिता के डर से उसने उन पैसों को बैलेंस करने के लिए लूट की झूठी कहानी रची। उसके बाद थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई। उसने बताया था कि वो बैंक से पैसे निकालकर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने हथियार के दम पर उसके साथ लूट की। मामला लक्ष्मीपुर गोसांईगांव इस्माइलपुर रोड के बरगाछ लोहा पुल के पास का है।
युवक ने बताया कि वो गेम में पहले 70 हजार रुपए जीत गया था, लेकिन उसके बाद वो हारता चला गया। उसे बस ये लग रहा था कि इस बार वो जीत जाएगा।
सोमवार को नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस लूट कांड की पूरी कहानी को साफ किया। एसपी ने बताया कि निशांत कुमार राज से 9 अगस्त को हुए 1.30 लाख नकद समेत मोबाइल की लूट का मामला झूठा निकला।

दरअसल निशांत को तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी। युवक खाते में जमा रकम गेम में हार गया था। वह टेंट का काम करता था और उसके खाते में पहले से दस हजार रुपए जमा थे, जबकि उसके खाते में बाकी रकम उसके चाचा और पिता की थी।

एसपी ने रकम हार जाने की बात छिपाने के लिए निशांत ने लूट की एक झूठी कहानी गढ़ कर पुलिस को गुमराह किया था। इस क्रम में निशांत ने अपना मोबाइल और चाभी पानी मे फेंक दिया। मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज की गयी थी, जबकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज की निगरानी में और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मामले में अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने प्राथमिक अनुसंधान में बैंक खाते का डिटेल प्राप्त किया। जिसमें 1.30 लाख रुपए की निकासी करने का मामला झूठ निकला।

तीन पत्ती गेम खेलने की आदत लग गयी थी
इसके बाद पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। युवक ने बताया कि करीब 8 महीने से उसे तीन पत्ती गेम खेलने की आदत लग गयी थी। शुरुआती दौर में वह जीत रहा था। जिसके बाद उसके खाते में रकम भी आया लेकिन इन दिनों वह हारता चला गया और अंततः उसके खाते में रखे चाचा और पिता के पैसे भी हार गया। घर वालों से रकम हार जाने की बात छिपाने के लिए उसके पास इस तरह की पूरी कहानी गढ़ी थी।






