समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मधेपुरा काॅल’गर्ल प्रकरण का पर्दाफाश, शिवदीप लांडे ने DSP को दी क्लीन चिट, वीडियो वायरल करने वाले अधिकारी पर कार्यवाई

मधेपुरा एसपी के मोबाइल चोरी और कालगर्ल कनेक्शन का ‘सिंघम’ डीआइजी शिवदीप लांडे ने बुधवार को पर्दाफाश किया। मामले में मधेपुरा के डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे को कालगर्ल कनेक्शन पर क्लिनचिट दी गई, जबकि मोबाइल चोरी में लापरवाही बरतने के आरोप में पद से हटाने व विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

इस मामले में पकड़ायी एक महिला के बयान का वीडियो वायरल करने के मामले में मधेपुरा के सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।वहीं इस मामले में मधेपुरा टेक्निकल सेल के धीरेंद्र व प्रभात एवं सहरसा थाना के पुअनि ब्रजेश कुमार चौहान, टेक्निकल सेल के अमर कुमार, जवान अमरेंद्र सिंह, इंदू कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सहरसा व मधेपुरा के सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। आरोपित महिला की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया गया है।

IMG 20220723 WA0098

क्या है पूरा मामला:

ज्ञात हो कि तीन सितंबर को इंटरनेट मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो मधेपुरा के एक डीएसपी के घर से एसपी का फोन चोरी करने की बता रही है। इसके साथ ही उस अधिकारी के साथ कई अन्य पुलिसकर्मी पर कालगर्ल मंगवाने और पैसा नहीं देने पर मोबाइल चोरी करने सनसनीखेज आरोप यह लगाती दिख रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। आनन-फानन में डीआइजी ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मामले की जांच शुरू करवायी।

IMG 20220728 WA0089IMG 20220828 WA0028

IMG 20220829 WA0006Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220810 WA00481IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20220331 WA0074