BPSC 67वीं प्री पुन: परीक्षा को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, यहां करें चेक…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक पुन: परीक्षा (BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022) से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो ये एग्जाम दे रहे हों, वे बीपीएससी (Bihar Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल (Bihar Sarkari Naukri) वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in इन नोटिस में एग्जाम सेंटर कोड और एग्जाम सेंटर्स के बारे में कुछ छोटे-मोटे करेक्शंस बताए गए हैं.
क्या लिखा है नोटिस में –
बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा 2022 के लिए जारी नोटिस में कहा गया है कि कमीशन ने सात एग्जाम सेंटर्स जिनके नाम इस प्रकार हैं – समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा और पटना में कुछ मामूली बदलाव किए हैं. वहीं परीक्षा के लिए जारी दूसरे नोटिस में कहा गया है कि बीपीएससी ने उन सारे जिलों के लिए एग्जाम सेंटर कोड जारी किया है जहां पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इस डेट पर होगा एग्जाम –
बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स प्री परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. एग्जाम एक ही शिफ्ट यानी सिंग्ल शिफ्ट में दोपहर 12 से 2 बजे के बीच आयोजित होगा. परीक्षा के लिए राज्य भर के कुल 38 जिलों में 1153 सेंटर्स बनाए गए हैं.
एडमिट कार्ड हो चुका है रिलीज –
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर 2022 के दिन जारी कर दिया गया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बीपीएससी कुल 807 पदों को भरेगी. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रिलिमिनेरी एग्जाम, मेन्स एग्जाम और पर्सनेलिटी टेस्ट अथवा इंटरव्यू के माध्म से होगा. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार में पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.