Bakes & Chilli Restaurant ने मनाया अपना पहला वर्षगाँठ, केक काट किया सेलिब्रेट
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मथुरापुर घाट स्थित ‘बेक्स एंड चिल्ली रेस्टोरेंट’ ने अपना पहला वर्षगाँठ अपने करीबियों और कर्मियों के संग केक काटकर मनाया। वर्षगाँठ के मौके पर रेस्टोरेंट संचालक अमित सिंह ने टीम भारत के जरिए सैंकड़ों लोगों को भोजन करवाया। इस दौरान अमित सिंह ने बताया कि ‘बेक्स एंड चिल्ली रेस्टोरेंट’ ने एक वर्ष में ही अपने भोजन की गुणवत्ता व सर्विस के कारण शहर में अपनी अनोखी पहचान बनाई है। शहरवासियों की ओर से मिले अभूतपूर्व प्रतिसाद के चलते ‘बेक्स एंड चिल्ली रेस्टोरेंट’ शहर के चर्चित रेस्टोरेंट में से एक हो गया है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।