पुलिस मेंस एशोसियेशन चुनाव से पहले समस्तीपुर जिले के 13 सिपाहियों का दरभंगा व मधुबनी जिले में किया गया तबादला

समस्तीपुर : पुलिस मेंस एशोसियेशन चुनाव से पहले समस्तीपुर जिला पुलिस बल में कार्यरत 13 सिपाहियों का स्थानांतरण दरभंगा व मधुबनी जिले में किया गया है। एसपी द्वारा जारी जिलाादेश के अनुसार यह स्थानांतरण मिथिला क्षेत्रादेश के आलोक में की गई है। जारी आदेश के अनुसार समस्तीपुर में पदस्थापित सिपाहियों को दरभंगा एवं मधुबनी जिलों में विभिन्न शाखाओं व इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है।
स्थानांतरित सिपाहियों में अपराध शाखा, हिंदी शाखा, परिवहन शाखा, सोशल मीडिया शाखा, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय, पुलिस केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में तैनात कर्मी शामिल हैं। एसपी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी संबंधित सिपाही दिनांक 1 जनवरी 2026 से नवीन पदस्थापन स्थल पर योगदान देंगे। साथ ही इन्हें समस्तीपुर जिले के सभी पंजियों से नाम विलोपित करते हुए संबंधित जिलों के लिए विरमित किया गया है।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित करने के उपरांत संबंधित सिपाहियों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। लेखापाल को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश की प्रतिलिपि मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी के अलावे दरभंगा व मधुबनी के एसपी सहित संबंधित शाखाओं को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई है।

इन सिपाहियों का किया गया दरभंगा व मधुबनी में स्थानांतरण :
स्थानांतरण होने वाले सिपाहियों की सूची में अपराध शाखा के कौशल कुमार को दरभंगा, हिंदी शाखा के रणविजय कुमार को दरभंगा, परिवहन शाखा के आकाश कुमार का मधुबनी, डीएसपी मुख्यालय के बाॅडीगार्ड रोहित कुमार को मधुबनी, पुलिस लाइन से प्रवीण कुमार को दरभंगा, सोशल मीडिया शाखा के अमरेश कुमार को दरभंगा, पुलिस कार्यालय के विलेंद्र चौधरी को दरभंगा, आरएमएस शाखा की साधना संगम का मधुबनी, गोपनीय शाखा के दीपेश राज का दरभंगा, ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय की प्रियंका सिंह का दरभंगा, लेखा शाखा के निलेश कुमार का मधुबनी, र.अ.नि प्रथम शाखा की प्रगति कुमारी का मधुबनी व एसपी कार्यालय में दूरभाष ड्यूटी पर लगे रणधीर कुमार रंजन का दरभंगा जिला स्थानांतरण किया गया है।





