समस्तीपुर में ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों को परिवहन विभाग ने गुलाब का फूल देकर समझाया

समस्तीपुर : जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने जिला सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 का आयोजन किया है। यह विशेष अभियान 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक जिले भर में चलाया जाएगा। इसे रोको-टोको अभियान नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, ऐसे चालकों को गुलाब फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल स्वयं समस्तीपुर-दरभंगा मुख्यपथ पर अभियान के तीसरे दिन रोको-टोको अभियान का निर्वहन किए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई के बजाय लोगों को समझाना और सतर्क करना है। अधिकारियों द्वारा चालकों को बताया जा रहा है कि हेलमेट न पहनने से दुर्घटना की स्थिति में सिर में गंभीर चोट लगने की आशंका रहती है, जिससे जान का खतरा बढ़ जाता है।

इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल का पालन, पैदल यात्रियों को प्राथमिकता, लेन ड्राइविंग, अनावश्यक हॉर्न न बजाने और एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता देने की अपील भी की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि थोड़ी-सी सावधानी और नियमों का पालन करके अनेक अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से स्वयं जागरूक बनने और दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करने की अपील की।






