समस्तीपुर सदर अस्पताल और ताजपुर अस्पताल के प्रबंधकों का हुआ स्थानांतरण
समस्तीपुर : जिला स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव करते हुए नया प्रशासनिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत सदर अस्पताल और ताजपुर रेफरल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधकों की आपसी अदला-बदली की गई है। जारी आदेश के अनुसार, अब तक सदर अस्पताल में कार्यरत अस्पताल प्रबंधक सन्नी दयाल राय को ताजपुर रेफरल अस्पताल में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, ताजपुर रेफरल अस्पताल में पदस्थापित अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को स्थानांतरित कर सदर अस्पताल भेजा गया है।
जिला स्वास्थ्य समिति ने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि यह स्थानांतरण संबंधित अधिकारियों के स्वयं के आवेदन के आधार पर किया गया है। साथ ही, इस निर्णय को सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति भी प्राप्त है। आदेश जारी होने के साथ ही इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह स्थानांतरण पूरी तरह प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है और इसका उद्देश्य अस्पतालों के प्रबंधन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना है।

