समस्तीपुर में अवैध अतिक्रमण पर आगे भी जारी रहेगा बुलडोजर का चोट, नगर निगम वेंडिंग जोन करेगा निर्धारित

समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से व्यस्त मार्गों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से हटाने की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से लगने वाले ठेला-खोमचा एवं दुकानों के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर में निर्धारित वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाएंगे, जहां वेंडरों को ही व्यवसाय करने की अनुमति होगी।
यह निर्णय सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम की मेयर अनीता राम, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और व्यस्त सड़कों पर लगने वाले जाम की विस्तृत समीक्षा की। बताया गया कि अनियंत्रित अतिक्रमण और अव्यवस्थित रूप से खड़े ठेले-खोमचे यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम द्वारा शहर में वेंडिंग जोन चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है।
नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित वेंडरों को निर्धारित वेंडिंग जोन में ही व्यवसाय करने के निर्देश दिए जाएंगे। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वेंडरों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जाएगा।

बैठक में यह भी कहा गया कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके और समस्तीपुर को एक व्यवस्थित एवं सुगम यातायात वाला शहर बनाया जा सके।




