समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, भैंसा से टकराई हमसफर एक्सप्रेस

IMG 20250923 WA0025

पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, कटिहार से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 15705) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल वाले इलाके में एक भैंसा से टकरा गई. यह घटना वाल्मीकिनगर रोड और पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर रेलवे ढाला के पास हुई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, अचानक रेलवे ट्रैक पर एक भैंसा आ गया, जिससे तेज रफ्तार ट्रेन उससे टकरा गई.

ट्रेन चालक ने दिखाई सूझबूझ

दरअसल, यह घटना गुरुवार की देर शाम हुई. लेकिन इस दौरान ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे ट्रेन डिरेल होने से बाल-बाल बच गई और सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित रही. जानकारी के मुताबिक, आस-पास के ग्रामीण इलाके से चरवाहे हर रोज अपने मवेशियों को चराने के लिए वीटीआर जंगल इलाके की ओर रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इसी दौरान भैंसों के झुंड से एक भैंसा भटककर ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन की चपेट में आ गया.

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

ट्रेन यात्रियों के बीच दहशत

घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया. लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया, जिसके बाद परिचालन को फिर से सामान्य किया गया. इस दौरान रेलखंड पर कुछ समय के लिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही.

IMG 20240904 WA0139

इससे पहले भी हो चुकी है घटनाएं

बताया जा रहा है कि यह इलाका वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आता है, जहां जंगली और पालतू जानवरों का रेलवे ट्रैक पर आना-जाना एक गंभीर और लगातार बनी रहने वाली समस्या है. पहले भी इस रास्ते पर बाघ, गैंडा, मगरमच्छ समेत कई जानवरों के ट्रेन से टकराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जंगल से सटे रेल ट्रैक पर बाउंड्री वॉल बनाई गई है, लेकिन इसके बावजूद घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

IMG 20250821 WA0010

स्टेशन मास्टर ने क्या कहा?

इस संबंध में वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर पी.एन. पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक की सतर्कता और त्वरित निर्णय से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

FB ADD scaledIMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02