समस्तीपुर में आवारा कुत्तों व पशुओं से लोगों को अब मिलेगी सुरक्षा, मानवीय तरीके से पकड़ कर उनका किया जाएगा नसबंदी व टीकाकरण

समस्तीपुर : शहरवासियों को अब आवारा कुत्तों व पशुओं से नगर निगम सुरक्षा दिलाएगा। आवारा कुत्तों को मानवीय तरीके से पकड़ कर उनका नसबंदी व टीकाकरण कर उन्हें उनके स्थलों पर सुरक्षित भेजेगा। इसकी कवायद नगर निगम के स्तर से तेज हो गई है। इस तमाम कार्य को शुरू करने के लिए निगम द्वारा संबंधित एक्सपर्टों व कर्मियों की नियुक्ति करने के लिए टेंडर किया जा रहा है।
नगर निगम में इसके लिए डॉग रिस्पॉन्स टीम गठित कर दी गई है। साथ ही आम शहरवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसका नंबर 1800-345-64 है। नगर निगम के नगर प्रबंधक 2 आशुतोष मिश्रा को इस टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टीम में विभिन्न कार्य के लिए कर्मियों को शामिल किया गया है, जिनकी अलग- अलग जिम्मेदारी दी गई है। टीम नियमित रूप से शहर में आवारा कुत्तों व लावारिस जानवरों पर निगरानी करती रहेगी तथा अपनी रिपोर्ट रिपोर्ट नगर निगम प्रशासन को देती रहेगी।

नगर प्रबंधक 1 ने बताया कि पूरे शहर में पांच हजार से अधिक आवारा कुत्ते हैं जो सड़कों व गलियों में विचरण करते रहते हैं। जिनमें कई हिंसक प्रकृति के भी हैं जो बच्चों, महिलाओं व अन्य लोगों पर मौका पाकर हमला करते हैं। इन्हें पकड़ कर नसबंदी किया जाएगा, फिर रेबीज का टीकाकरण कर उन्हें उनके ठिकाने पर ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। नसबंदी के जरिए उनकी आबादी पर नियंत्रण भी होने लगेगा। शहर के तमाम सार्वजनिक स्थलों जैसे – स्कूलों, कॉलेजों, अस्पताल, रेलवे स्टेशन से ऐसे कुत्तों को हटा कर सुरक्षित स्थलों को भी भेजा जाना है। ताकि बच्चे, मरीज, यात्री व अन्य लोग इनसे सुरक्षित रहे।






