मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में हुए गोलीकांड मामले में तीन नामजद धराया, अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में रविवार की दोपहर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किशोर समेत तीन नामजद आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपियों में सोनू कुमार, हरेंद्र सहनी और एक किशोर शामिल हैं। सभी एक ही परिवार से बताए गये हैं। पुलिसिया पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई के क्रम में किशोर को निरुद्ध करते हुए उसे किशोर न्यायालय भेजा है, जबकि अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जांच में यह बात सामने आई है कि घटना में तीन युवकों के द्वारा अलग-अलग पिस्टल से गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड संजय सहनी है, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। घटना के बाद संजय सहनी अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इधर, गोलीकांड में जख्मी तीनों युवकों का इलाज चल रहा है। इनमें अजय झा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा गया है तथा शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

