मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत में कल हुए गोलीकांड मामले में 10 नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में रविवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में जख्मी तीनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर है। इलाजरत जख्मी हरिओम कुमार के बयान पर मुफस्सिल पुलिस ने 10 नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें श्रवण सहनी, अशोक सहनी, संजय सहनी, निर्मला देवी, बहुरी देवी, पंकज सहनी, भोला सहनी, सोनू सहनी, गोलू सहनी, हरेंद्र सहनी समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
वहीं दूसरी ओर जख्मी हरिओम ने मुफस्सिल पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया की रविवार को करीब 3 बजे अपने निजी खतियान जमीन का जोत-अबाद अपने सहोदर भाई अजय झा, चुनचुन झा एंव चाचा सतीश झा के साथ कर रहे थे। इस दौरान गांव के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। इस दौरान करीब 3:20 बजे सभी नामजद लोग हथियार से लैश होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हरिओम को पेट में, अजय को सीने और पेट के बीच में तथा हिमांशु शेखर को कमर के नीचे गोली लग गयी।

घटना को अंजाम देने के बाद सभा नामजद समेत अन्य फरार हो गये। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां तीनों की चिंताजनक स्थित देख रेफर कर दिया गया। जख्मी ने अपने बयान में आरोप लगाया कि ये सभी लोग लंबे समय से जमीन विवाद को लेकर धमकी दे रहे थे।
घटना के दिन भी सभी आरोपी एकजुट होकर हथियार से लैस थे और उन्होंने सुनियोजित तरीके से हमला किया। इधर मुफस्सिल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी जारी है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वीडियो :







