चिराग पासवान के फर्जी ऑडियो वायरल मामले में समस्तीपुर साइबर थाने में FIR दर्ज
समस्तीपुर : लोजपा(रा) के जिलाध्यक्ष अनुपम सिंह उर्फ हीरा सिंह ने साइबर थाने में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के एक फर्जी वायरल ऑडियो मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने तीन फेसबुक आइडी को चिन्हित कर आरोपित किया है। वायरल ऑडियो में कथित चिराग पासवान द्वारा समस्तीपुर से एनडीए के जदयू उम्मीदवार के विरोधी में वोटिंग करने की अपील की जा रही थी। ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी स्तर से संज्ञान लिया गया और तीन फेसबुक आईडी को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि जिलाध्यक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

