सास-ससुर की ह’त्या करने वाले दामाद को समस्तीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पघरिया भी बरामद
समस्तीपुर/हसनपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र की सुरहा वसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या-1 में गत अगस्त महीने में दामाद ने अपने सास-ससुर की गला रेत कर हत्या कर दी थी। घटना के करीब 2 महीने बाद हसनपुर थाने की पुलिस ने हत्यारोपी दामाद बेगूसराय जिला क्षेत्र के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पघरिया (दबिया) भी बरामद कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि दामाद ने अपने सास-ससुर गंगा प्रसाद यादव व संजू देवी की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर सुप्तावस्था में कर दिया था। ससुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं सास की मौत इलाज के क्रम में हो गई थी। इस मामले में मृतक की पुत्री ने थाना में आवेदन देकर अपने जीजा पर हत्या का आरोप लगाई थी।

