समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSPatori

समस्तीपुर : दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का दमखम, नेपाल से लेकर पंजाब तक के पहलवानों ने दिखाया कौशल

समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर प्रखंड के आरजेएसटी प्लस टू उच्च विद्यालय, रासपुर पतसिया के मैदान में बुधवार को शुरू हुए चार दिवसीय अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने पारंपरिक कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन किया। देश-विदेश से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में नेपाल के बादल थापा व प्रियांशु, बनारस के प्रमोद व करण, गाजीपुर के गुलजार, अजय, भोला, सुमन कुमार, अतिश, अजित, लक्खा, कानपुर के उदय, मेरठ के पविर, उपेंद्र, शिवशंकर, पंजाब के मनप्रीत, शाहिद, भोला, गोरखपुर के राहुल, मुरारी, मौसम अली, किशुन, कन्हैया, सुजीत, अतिश, अंजीता, मनीत, किशुन और मंगल पहलवान ने अपनी-अपनी कुश्तियां जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

गुरुवार को विभिन्न भार वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें ये पहलवान एक-दूसरे के खिलाफ जोर-आजमाइश करेंगे।निर्णायक की भूमिका राणा पंकज सिंह और राणा राजनीती सिंह ने निभाई, जबकि आंखों देखा हाल राणा अजय सिंह और राणा दर्शन सिंह ने सुनाया। लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष राणा संत सिंह, सचिव राणा दीनदयाल सिंह और कोषाध्यक्ष राणा देवानंद सिंह ने बताया कि यह दंगल प्रतियोगिता बीते 70 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जो स्थानीय खेल परंपरा और सौहार्द का प्रतीक है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150