VIP के सकलदेव बिंद का इस्तीफा, सम्राट चौधरी को दिया समर्थन; तारापुर से वापस लिया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किए जा रहे हैं वहीं, महागठबंधन में अभी उथल पुथल मची हुई है. वहीं VIP पार्टी के उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने बगावत कर दी है और उन्होंने नामांकन वापस लेने के साथ सम्राट चौधरी के समर्थन देने का फैसला किया है.
तारापुर विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण एक बार फिर पलट गए हैं. यहां महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि VIP पार्टी के उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने न सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दे दिया, बल्कि खुलकर बीजेपी प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थन का ऐलान कर दिया है. 164 तारापुर सीट से VIP पार्टी के उम्मीदवार रहे सकलदेव बिंद ने आज अपना बयान देकर राजनीतिक गलियारे में बड़ा धमाका कर दिया.

पार्टी में रचा गया षड्यंत्र
सकलदेव बिंद नॉमिनेशन वापस लेने पर कहा कि पार्टी के अंदर षड्यंत्र रचकर उनका टिकट कटवाया गया, जिससे एक अति पिछड़ा वर्ग के बेटे के साथ अन्याय हुआ है. सकलदेव ने साफ कहा “अब मैं पार्टी छोड़ चुका हूं और बीजेपी को समर्थन दे रहा हूं.” उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आज ही अपना नामांकन वापस लेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह फैसला किसी राजनीतिक डील का नहीं, बल्कि जनता के कहने पर लिया गया है.

सकलदेव ने कहा “अगर तारापुर से राजद प्रत्याशी जीत गया तो अति पिछड़ों का अपमान होगा. इसलिए मैंने जनता की आवाज पर सम्राट चौधरी का साथ देने का निर्णय लिया है. पार्टी में षड्यंत्र रचा गया, मेरा टिकट छीना गया. अति पिछड़ा के बेटे के साथ अन्याय हुआ है. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब सम्राट चौधरी को समर्थन दे रहा हूं.
अब देखना होगा कि सकलदेव बिंद के इस फैसले से तारापुर की चुनावी हवा किस ओर बहती है क्या महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ेंगी, या एनडीए की नाव और मजबूत होगी.





