बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट का तोहफा, मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे के लिए टेंडर जारी

बिहार के तिरहुत क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुजफ्फरपुर से हवाई यात्रा शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर में नए एयरपोर्ट के निर्माण हेतु टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “मुजफ्फरपुर से उड़ान की खुशखबरी. आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बिहार में हवाई यात्राओं को लगातार विस्तार मिल रहा है। मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट के नवनिर्माण हेतु टेंडरिंग कर दिया गया है. जिसमें प्री फैब स्टील स्ट्रक्चर का कार्य होगा.”

तिरहुत क्षेत्र के लिए एक और विकल्प
इस नए एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि पूरे तिरहुत क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा का एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिल जाएगा. अभी तक इस क्षेत्र के लोगों को मुख्य रूप से पटना या दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता था. मुजफ्फरपुर में यह सुविधा शुरू होने से इस इलाके में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

सम्राट चौधरी ने अपने ट्वीट में इस बहुप्रतीक्षित निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है, और साथ ही मुजफ्फरपुर एवं तिरहुत क्षेत्र की जनता को बधाई दी है.

निर्माण कार्य की प्रकृति
टेंडरिंग में जो कार्य शामिल किया गया है, वह मुख्य रूप से प्री फैब स्टील स्ट्रक्चर का निर्माण है, जो एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य ढांचों को तेजी से तैयार करने में मदद करेगा. यह संकेत देता है कि सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द हवाई सेवा का लाभ मिल सके.

इस नए एयरपोर्ट के शुरू होने से मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों जैसे वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी.



