फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री मामले में समस्तीपुर नगर पुलिस दो नामजद को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर : फर्जी तरीके से गलत जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में नगर पुलिस ने दो नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के लगमा निवासी कामेश्वर राय के पुत्र अनिल राय व रामजी राय के पुत्र दुखद राय के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मलकलीपुर डेवढी निवासी रणधीर सिंह ने अपनी 1 बीघा 10 कट्टा जमीन के फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले को लेकर नगर थाने में 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।

पीड़ित रणधीर सिंह ने बताया कि सभी नामजद व्यक्ति एक राय होकर उसके जमीन को हड़पने की नीयत से 10 मार्च को कुटरचित दस्तावेज तैयार कर समस्तीपुर रजिस्ट्री ऑफिस से फर्जी रजिस्ट्री करवा लिया। जानकारी मिलने पर दस्तावेज का उसने नकल निकाला तो उक्त दस्तावेज पर उपरोक्त लोगों का फोटो, उंगली का निशान एवं हस्ताक्षर इत्यादि भी पाया गया। इसके बाद उसने नगर थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्जी जमीन रजिस्ट्री मामले में दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है व अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हाल ही में वैनी में भी कराया गया था फर्जी रजिस्ट्री :
वैनी थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी सरोज कुमार झा ने भी विगत महीने नगर थाने में अपनी निजी जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आवेदन में उन्होंने बताया था कि कुछ प्रभावशाली आपराधिक प्रवृत्ति के लोग फर्जीवाड़े तरीके के जरिए उनकी जमीन की रजिस्ट्री करवा कर उसे हड़प चुके हैं। इसको लेकर सरोज कुमार झा ने नगर थाने में नंद किशोर अग्रवाल एवं जनार्दन चौधरी नामक दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पीड़ित ने बताया था कि उनकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी तरीके से कागजात पूरे कराए गए थे।




