दरोगा ने वीडियो जारी कर BJP सांसद से मांगी माफी, सीवान में प्रदर्शन हटवाने के दौरान दिया था गाली

सीवान जिले के भगवानपुरहाट थाना के दारोगा निरंजन कुमार का विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जाम हटाने के दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपशब्द कहने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचा।
दारोगा ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने हाथ जोड़कर सांसद से माफी मांगी है। दारोगा का कहना है कि वे देर रात तक ड्यूटी कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर तनाव में थे। इसी कारण उनसे गलती हो गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

माफी मांगकर कार्रवाई से नहीं बचेंगे अधिकारी
कुछ लोगों का कहना है कि क्या अब अधिकारी सोशल मीडिया पर माफी मांगकर कार्रवाई से बच जाएंगे। कुछ लोग इसे सांसद की दबंगई से जोड़ रहे हैं। उनका मानना है कि सांसद ने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पुलिस अधिकारी से माफी मंगवाई है।

मानसिक स्थिति की जांच की मांग
लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि आम नागरिकों को छोटी गलती पर सजा मिलती है। फिर पुलिस अधिकारी के साथ नरम रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। कुछ लोगों ने दरोगा की मानसिक स्थिति की जांच की मांग भी की है। उनका कहना है कि जब दरोगा ने खुद मानसिक संतुलन खोने की बात मानी है, तो उनकी सेवा योग्यता की जांच होनी चाहिए।





