दलसिंहसराय में युवती से प्रेम-प्रसंग को लेकर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल वार्ड संख्या-6 में युवती से प्यार को लेकर हुई विवादित फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है । मामले में गांव के वार्ड 6 निवासी विजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार, रामसेवक पासवान के पुत्र राजा कुमार और शंभू राम के पुत्र सुमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग का कारण लड़के और लड़की के बीच प्रेम संबंध को लेकर विवाद था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

