शिवाजीनगर में पीड़ित बच्ची से मिलने पहुँचा जिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, परिजनों को दिलाया हरसंभव सहयोग का भरोसा
समस्तीपुर/शिवाजीनगर : शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत एक गाँव में सामुहिक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने जिला कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कानूनी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से मांग की कि इस तरह की जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएँ। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शिवाजीनगर थाना प्रभारी से भेंट कर अपराधियों के विरुद्ध अविलंब कुर्की-जप्ती सहित कड़ी कार्रवाई की माँग की। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में कार्रवाई जारी है और जल्द ही परिणाम सामने आएगा।
इससे पूर्व, घटना की सुबह ही शिवाजीनगर प्रखंड कांग्रेस कमिटी का एक दल, जिसमें पूर्व जिला कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी शामिल थे, ने बच्ची को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से सहायता राशि उपलब्ध कराने की पहल की।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो. अबु तमीम ने किया। दल में उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, पूर्व अध्यक्ष एससी विभाग कामेश्वर पासवान, महासचिव नंद कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

