समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मोहनपुर में जमीन पर कब्जे की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, 12 बदमाशों को भी दबोचा

समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र मोहनपुर में रविवार को जमीन पर जबरन कब्जे की बड़ी कोशिश पुलिस की सक्रियता से नाकाम हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक विवाह भवन के पास स्थित विवादित दो कट्ठा जमीन पर कब्जा जमाने के लिए 30-35 की संख्या में हथियारबंद बदमाश जुटे थे। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कई बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि करीब एक दर्जन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक भी जब्त की है।

सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की 30 से 35 की संख्या में लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। गौरतलब है कि मोहनपुर इलाका जमीन विवाद और उससे जुड़ी घटनाओं को लेकर पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। जिले में जमीन कारोबार को लेकर इससे पहले कई हत्याएं हो चुकी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150