पूर्णिया में जीत के बाद मीडिया के सामने भावुक हुए पप्पू यादव, कहा- हम एक बेटा और मां दोनों की भूमिका निभाएंगे
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव ने बाजी मार ली है। इस सीट पर उनकी मेहनत रंग लाई है। यहां कई घंटों तक कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन अंत में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की जीत हो गई।। यहां आरजेडी की बीमा भारती मैदान में थीं। इसके अलावा एनडीए की तरफ से जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा किस्मत आजमा रहे थे।
जीत के बाद पप्पू यादव मीडिया के सामने आकर बोलते समय भावुक हो गए। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि हम एक बेटा और मां दोनों की भूमिका निभाएंगे। हम पूर्णिया की माता-बहनों की भलाई के लिए काम करेंगे। कोशी-सीमांचल को एक नंबर बनाने के लिए मेरे जीवन का एक-एक कतरा क्यों न बह जाए, लेकिन मैं इसे करके रहूंगा।

पप्पू यादव ने कहा कि हम पूर्णिया को दुनिया में नंबर वन बनाएंगे। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से इंडिया को मदद करने की अपील की।

पूर्णिया में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
- अरूण दास, बहुजन समाज पार्टी
- पप्पू यादव (Pappu Yadav), निर्दलीय
- बीमा भारती (Bima Bharti), राष्ट्रीय जनता दल
- संतोष कुमार (Santosh Kumar Kushwaha), जनता दल (यूनाइटेड)
- किशोर कुमार यादव, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्लॉक
- नौमान आलम, निर्दलीय
- सत्येन्द्र यादव, निर्दलीय






