समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

प्रसिद्ध भटनेर दुर्ग की दीवार ढही: बिहार के 6 मजदूर दबे, एक की मौके पर ही हुई मौत

पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक भटनेर दुर्ग की एक दीवार गिर जाने से आधा दर्जन मजदूर उसमें दब गए. हादसा दुर्ग में मरम्मत के दौरान हुआ. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर दौड़े और हताहतों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को उनके उचित उपचार के निर्देश दिए. यह किला 1800 साल पुराना बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार दुर्ग में इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है. सोमवार को भी सुबह मजदूर काम में लगे हुए थे. इसी दौरान जीर्णशीर्ण हालत में खड़ी दुर्ग की एक दीवार अचानक ढह गई. दीवार ढहने से वहां काम कर रहे 6 मजदूर उसके मलबे में दब गए. हादसा होते ही वहां अफरातफरी मच गई. वहां काम कर रहे अन्य मजूदरों और आसपास के लोगों ने उनको मलबे से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. इलाज के दौरान एक मजदूर राजेंद्र दास की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य घायल मजदूरों का उपचार चल रहा है.

IMG 20220723 WA0098

सभी मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के शिकार हुए सभी मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वे हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 46 में रहते हैं. घायल मजदूरों को मलबे से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाने वाले वार्ड पार्षद प्रदीप मित्तल ने दुर्घटना के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. मित्तल ने कहा कि मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरणों के ही काम करवाया जा रहा था जिससे यह हादसा हो गया. उन्होंने मृतक और घायल मजदूरों को सरकारी सहायता देने की मांग भी की.

IMG 20220728 WA0089

मृतक और घायलों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ भी जिला चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने घायलों से हादसे के बारे में जानकारी ली. जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायलों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी. ठेकेदार की अगर कहीं लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 011 840x760 1Banner 03 01IMG 20220928 WA0044IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074