समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव उसके किराये के घर के एक कमरे में बेड पर अचेतावस्ता हालत में पड़ा हुआ मिला, जबकि कमरा अंदर से बंद था। बताया जाता है कि सुबह कमरे की खिड़की से एक बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थिति संदिग्ध देख स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मकान मालिक की मौजूदगी में कमरे में प्रवेश किया, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई।
मृतका की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार गांव निवासी शैलेश पासवान की पत्नी पुनम कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था और वहां नशे से संबंधित कुछ खाली पैकेट भी मिले हैं, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने दस वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के साथ उक्त मकान में रहती थी, जबकि उसका पति किसी अन्य स्थान पर रहता है। बच्चे ने पुलिस को बताया कि देर रात उसकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसने कुछ खाया था, इसके बाद दोनों सो गए।
सुबह जब मां काफी देर तक नहीं उठी तो बच्चे ने खिड़की खोलकर मदद के लिए शोर मचाया। पुलिस को प्रथम दृष्टया आशंका है कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो सकता है। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…