समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में स्मृद्धि यात्रा के दौरान इन 20 विभागों का लगाया जाएगा स्टॉल, तैयारियां अंतिम चरण में

IMG 20260121 WA0021

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत 29 जनवरी को समस्तीपुर पहुंचेंगे। जहां वह करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समृद्धि यात्रा के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आईसीडीएस, श्रम विभाग, पंचायत, कृषि विभाग, एडीएसएस, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा आयोग एवं युवा रोजगार, विद्युत विभाग राजस्व विभाग समेत 20 अन्य विभागों का स्टाॅल लगाया जाएगा।

इस दौरे का उद्देश्य प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं समेत अनय सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन करना और सात निश्चय-2 और सात निश्चय-3 के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है। इस दौरान वे जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों से सीधा संवाद कर योजनाओं को लेकर फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हाउसिंग बोर्ड मैदान व नरघोघी में दो-दो हैलीपैड, सभा स्थल व समीक्षा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के तहत जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए व्यापक स्तर पर शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।IMG 20260121 WA0006

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इस दौरान सीएम कुल 827 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगत देंगे। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 71 योजनाओं का सीएम शिलान्यास करेंगे। इसकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। वहीं विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 74 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 273.22 करोड़ रुपये है। इसके अलावे विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 43 योजनाओं का कार्यरंभ किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 83.89 करोड़ रुपये है। सबसे अधिक 40 योजनाओं का शिलान्यास भवन निर्माण सह ग्रामीण पंचायती राज विभाग का है, जिसपर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

IMG 20240904 WA0139

वहीं सबसे अधिक उद्घाटन भी इसी विभाग का होगा। बताया गया है कि 30 योजनाओं के उद्घाटन पर 75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं भवन निर्माण सह ग्रामीण विकास विभाग के 13 योजनाओं के शिलान्यास पर 258 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के 43 कार्य का कार्यरंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दौरान पिछले साल प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं पर कितना कार्य हुआ और क्या प्रगति हुई है इसका भी जायजा लेंगे व पदाधिकारियों के साथ बैठकर इसकी समीक्षा करेंगे।

FB ADD scaled

करीब दो घंटे तक जिले में रहेंगे सीएम :

समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम करीब दो घंटे तक जिले में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम करीब 10:25 बजे हवाई मार्ग से सरायरंजन के नरघोघी पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगे। जहां वह नवनिर्मित भवन का उद्घाटन व निरीक्षण के बाद छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद जिले के विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ से संबंधित करीब 827 करोड़ के योजनाओं का शिलापट के माध्यम से अनावरण करेंगे। इसके बाद वह विभिन्न स्टाॅल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 10:55 बजे नरघोघी हवाई मार्ग से वह जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचेंगे।

IMG 20250821 WA0010

जहां उतरते ही वह सड़क मार्ग से सीधे हकीमाबाद गांव पहुंचे। जहां बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नागरबस्ती के बीच बन रहा बहुप्रतीक्षित आरसीसी पुल सह निर्माणाधीन बाईपास सड़क का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि इस योजना की घोषणा सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी। पुल के निरीक्षण के बाद वह फिर हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचेंगे। जहां जिले के पदाधिकारियों के साथ वह विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। हाउसिंग बोर्ड मैदान में करीब एक घंटे तक रूकने के बाद वह करीब 12:35 बजे हवाई मार्ग से वह पटना निकल जाएंगे।

IMG 20250204 WA0010

file 00000000201c7207a5243d349b920613

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150