समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में जिला स्कूली एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, ADM ने किया उद्घाटन

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान स्थित अतः क्रीड़ा भवन में रविवार को जिला स्कूली एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम ब्रजेश कुमार एवं डीआईओ मनीष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेल कर किया। इसके पुर्व जिला बैडमिंटन संघ ने सभी आगत अतिथियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन डीएवी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

सर्वप्रथम अंडर 6 वीं बालक वर्ग के प्रथम चक्र में श्रेयश सिंह ने ओम चौधरी को, प्रतीक हर्षित ने शाश्वत को, यशस्वी ने प्रियांशु राज को, आयुष रंजन ने केशव कुमार को, वंश कुमार ने भौतिक कुमार को,अनुराग कुमार ने आयुष्मान को, अभिजीत आनंद ने अभिनव कुमार झा को, आर्यन सिंह ने हर्ष को,सिरिश कमल ने आर्यन भारद्वाज को हराया। जबकि द्वितीय चक्र में डीएवी के श्रेयश सिंह, मिसबाहुल हक, अर्पित कुमार, अभिजीत आनंद एवं बिरला ओपन माइंड्स के तथागत तेजस व लोटस वैली स्कूल के सिरिश कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया।

इसी प्रकार अंडर 8वीं वर्ग के प्रथम चक्र में कार्तिकेय ने कुमार जय को, अतुल्य कुमार ने अंकित कुमार को, अर्चित सिन्हा ने हर्ष राज को, आरव कुमार ने अनिकेत को एवं कुमार कर्णिक ने केशव राज को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मौके पर पर वरिष्ठ शटलर मुकेश सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष ललन यादव, संयोजक नवीन कुमार, अंजनी कुमार सहित बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे। मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल एवं पुरस्कार वितरण 22 जनवरी को होगा।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150