समस्तीपुर : समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “युवा सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका” रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रिंकी कुमारी ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो चरित्र निर्माण करे, मन को मजबूत बनाए और आत्मविश्वास को जागृत करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही युवा सशक्त बनकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रिंकी कुमारी ने छात्राओं को विचारशील, जागरूक एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा-भाव को मजबूत करना है।
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं साक्षी, मार्फा, खुशी, दिव्या भारती, नमिता, श्रुति, बुशरा प्रवीण, कोमल, सुष्मिता, सोनल, प्रीति, पुष्पा रानी, मोना सहित अन्य छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. सोनी सलोनी, डॉ. विजय कुमार गुप्ता एवं डॉ. सुरेश साह ने भी स्वामी विवेकानंद के विचारों के आलोक में युवा सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…