बेटे के ससुराल जाने के दौरान समस्तीपुर जंक्शन पर मुजफ्फरपुर के यात्री की संदिग्ध मौ’त, पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इंकार
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर मंगलवार को एक यात्री की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी उमेश महतो (60 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को लेकर चले गए। यात्री समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर से अपने बेटे के ससुराल बड़ेपुरा, जाने वाले थे। उमेश अपने परिवार के लोगों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे थे।
इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। सूचना पर रेलवे अस्पताल से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि यात्री की मौत हो चुकी है। मौके पर आरपीएफ व जीआरपी के पुलिस अधिकारी भी पहुंचकर जांच की। परिजन शव साथ लेकर चले गए। माना जा रहा है कि यात्री की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिवार के लोगों के अनुसार वह पूर्व से भी बीमार चल रहे थे। इधर जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर वीरबल राय ने बताया कि यात्री की स्वाभाविक मौत हुई थी परिवार के लोग भी उनके साथ थे, उनके पास से समस्तीपुर से बड़ेपुराहॉट तब का साधारण टिकट बरामद किया गया है। लिखित आवेदन लिए जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

