समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर पहुंच CM सिक्युरिटी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, DM व SP ने कार्यक्रम स्थल पहुंच पदाधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश, CCTV से होगी निगरानी

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह, एडीएम आपदा राजेश सिंह, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, सीएम सिक्युरिटी के अलावे तमाम पदाधिकारी हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया। सभा स्थल व समीक्षा स्थल पर बैरिकेडिंग व ड्राॅप गेट के अलावे हैलीपैड का भी जायजा लिया। हाउसिंग बोर्ड मैदान में दो हैलीपैड बनाया जा रहा है।

इस दौरान सीएम सिक्युरिटी व स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर एक-एक व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा घेरा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री का समस्तीपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान जिले में करीब 827 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यहां देखें वीडियों :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150