समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की एक अनोखी पहल देखने को मिली। ‘ऑक्सीजन मैन’ के नाम से प्रसिद्ध ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन ने ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब से ‘तिरंगा वाला पौधा वितरण अभियान’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में घूम-घूमकर सैकड़ों बच्चों के बीच तिरंगे के रंगों वाला पौधा वितरित किया।
राजेश कुमार सुमन ने बच्चों से पौधे को ‘तिरंगा’ नाम देकर लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब यह पौधा बड़ा होगा और शुद्ध ऑक्सीजन, फल, छाया व लकड़ी देगा, तब बच्चों को हर साल गणतंत्र दिवस की याद दिलाएगा। यह पौधा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करेगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आज गणतंत्र दिवस पर हम आपको एक विशेष उपहार दे रहे हैं। यह तिरंगा वाला पौधा न केवल पर्यावरण बचाने का संदेश देगा, बल्कि आपके भीतर देश के प्रति गर्व और कर्तव्यबोध भी पैदा करेगा।”

बच्चों ने इस पहल को खूब सराहा और अपने स्कूल व घरों में पौधा लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि पौधरोपण हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह न सिर्फ ऑक्सीजन देता है, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाता है। बच्चों ने यह भी संकल्प लिया कि वे इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे और अपने आसपास के लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे।
बताते चलें कि राजेश कुमार सुमन अब तक देशभर में एक लाख किलोमीटर की ‘ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा’ पूरी कर चुके हैं और निजी खर्च पर सात लाख से अधिक पौधे बेटियों के सम्मान में लगा चुके हैं। उनके इस कार्य की सराहना प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) सहित देश के कई बड़े राजनेताओं, अभिनेताओं और उद्योगपतियों ने भी की है। पौधा वितरण कार्यक्रम में ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज सतीश कुमार, हाई स्कूल शिक्षक संतोष कुमार, पर्यावरण कार्यकर्ता ऋषि कुमार, अर्थ वॉरियर नीतीश राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।






