केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में किसान मेला 22 फरवरी से 24 फरवरी तक, तैयारी शुरू
समस्तीपुर/पूसा : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में 3 दिवसीय किसान मेला अब 22 से 24 फरवरी को होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला में स्टॉल, पंडाल निर्माण व भाड़े के अन्य सामानों के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्यों के शत प्रतिशत निष्पादन के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय के मार्गदर्शन में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रत्नेश कुमार झा व उनकी टीम कार्यों को सफल बनाने में जुट गई है।

