समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने गुरुवार को समस्तीपुर शहर के मगरदही चौक स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र तथा नव-निर्मित 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, ताजपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने विद्युत शक्ति उपकेंद्र में स्थापित कंट्रोल पैनल, फीडर मीटर एवं उनसे संबंधित रजिस्टरों का गहन अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता और उनकी कार्यशीलता की जानकारी ली तथा विद्युत कार्यों को निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही करने के लिए संबंधित कर्मियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही उपकेंद्र में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की वैधता की भी जांच की गई।

प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने विद्युत शक्ति उपकेंद्र, ग्रिड उपकेंद्र एवं लाइन अनुरक्षण कार्यों में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अनुरक्षण से जुड़े सभी रजिस्टरों को नियमित रूप से अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया।

इसके पश्चात प्रबंध निदेशक ने ग्रिड उपकेंद्र, ताजपुर परिसर में विद्युत अभियंताओं एवं कर्मचारियों के लिए निर्माणाधीन आवासीय क्वार्टर के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही ग्रिड के कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर विद्युत उपलब्धता, सेफ्टी उपकरणों की स्थिति एवं ग्रिड संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने ग्रिड से निर्गत 33 केवी के उन फीडरों, जो निर्माण के बाद नो लोड पर चार्ज हैं, पर शीघ्र विद्युत भार देने के लिए संबंधित विद्युत अभियंताओं को निर्देशित किया, ताकि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, मगरदही घाट व ताजपुर में पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण।#Samastipur #NBPDCL pic.twitter.com/x0RfUb2gNR
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 29, 2026



