समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौ’त मामले में चौकीदार निलंबित व सेक्टर पदाधिकारी पर विभागीय कार्यवाई

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-12 में जहरीली शराब से मौत कांड को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार की देर शाम मृतक बालेश्वर साह के घर पहुंचे एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पूरे मामले की गहन जानकारी ली और परिजनों से विस्तार से पूछताछ की। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना 1 जनवरी की है, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को 7 जनवरी को मिली, जिसको लेकर एसपी खासे नाराज दिखे।
एसपी ने बताया कि शराब पीने से बालेश्वर साह की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र बबलू साह की दोनों आंखों की रोशनी चली गई। वहीं मामले में आसूचना संकलन में भारी लापरवाही सामने आने पर एसपी ने गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान मुसरीघरारी थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई। वहीं, लापरवाही के आरोप में एक चौकीदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी यदुवंश सिंह पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश भी एसपी द्वारा दिया गया है।
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस मुख्यालय से भी एक विशेष जांच टीम मुसरीघरारी पहुंची। टीम ने घटनास्थल और पीड़ित परिवार से आवश्यक जानकारी जुटाई तथा जांच के लिए नमूने एकत्र कर अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और तेज की जाएगी।

परिजनों के अनुसार 1 जनवरी को पिता-पुत्र ने शराब का सेवन किया था। शराब पीने के अगले दिन दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बालेश्वर साह की मौत हो गई, जबकि बबलू साह की आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई। इसके बाद परिजनों ने थाने में आवेदन देकर शराब से मौत और आंखों की रोशनी जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में शराब बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने स्थानीय स्तर पर शराब कारोबारियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।घटना के बाद से मृतक के परिवार में पिछले छह दिनों से कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी और परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। गांव में भी घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी स्तर की लापरवाही या संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां देखें वीडियों :





