BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को हाथ में गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली लगने से जख्मी युवक को परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। जख्मी युवक की पहचान पंजाबी कॉलोनी निवासी चंन्धर राउत के पुत्र गगन कुमार (18) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घायल युवक का बयान भी दर्ज कर रही है। घायल गगन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में स्थानीय युवक पर ही गोली चलाने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उसने बताया की बातचीत के क्रम में बल्लू नामक युवक ने चकनूर में उसे गोली मार दी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

