मोहनपुर पावर हाउस के समीप CSP केंद्र से चोरी मामले में एक गिरफ्तार
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पावर हाउस के समीप बीते शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी हुए मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहनपुर वार्ड संख्या-39 के राम प्रवेश राय के पुत्र रमन कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि गिरफ्तार युवक इससे पहले भी बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके पास कुछ एसोसिरीज समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।
बता दें की चोर ने शनिवार की रात सीएसपी के मुख्य गेट पर लगे दो ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया था और इन्वर्टर, बैटरी सहित नकद रूपये की चोरी कर ली थी। घटना की जानकारी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विकास कुमार को रविवार सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने कारवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

