समस्तीपुर जिले में भी पुलिस अंचलों का होगा पुनर्गठन, थानों की संख्या बढ़ने से निष्पादन के साथ मॉनीटरिंग पर भी बढ़ा दबाव
समस्तीपुर : पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए पुलिस अंचलों का पुनर्गठन किया जाएगा। थाना स्तर पर लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और बेहतर अनुसंधान – पर्यवेक्षण के लिए पुलिस अंचलों का पुनर्गठन किया जाना है। दरअसल, हाल के वर्षों में जिले में कई नये थाने बने हैं और बड़ी संख्या में ओपी को भी थानों का दर्जा दिया गया है। इसके कारण सर्किल इंस्पेक्टर के अधीन आने वाले थानों की संख्या भी बढ़ गई है।
इसका असर काम पर पड़ रहा है। लंबित कांडों के निष्पादन के साथ मॉनीटरिंग के स्तर पर इंस्पेक्टरों पर दबाव बढ़ा है। इसी कारण पुलिस अंचलों के पुनर्गठन की तैयारी है। अंचलों के पुनर्गठन को लेकर जिला स्तर पर थानों और पुलिस अंचलों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है। इसमें तहत थानों की संख्या, भौगोलिक स्थिति, कार्यभार आदि की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी।

