समस्तीपुर में सिलसिलेवार अलग-अलग क्षेत्रों से करीब डेढ़ करोड़ की चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली
फाइल फोटो : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत के वार्ड संख्या-4 फुलहारा गांव में हुए चोरी मामले में डॉग स्कवाइड के साथ जांच करती पुलिस

समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह के दौरान महज पांच दिनों के भीतर बंद घरों और दुकानों से हुई चार बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण व नगदी चोरी की घटना में पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। लगातार छापेमारी, पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सभी मामलों में संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की गयी लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिलने पर सभी को छोड़ दिया गया।
बता दें कि विगत 25 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला, वार्ड संख्या-34 स्थित सरोजनी गली में बंद पड़े एक घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित अरुण कुमार शर्मा इलाज के लिए पत्नी के साथ दिल्ली गए हुए थे। उनके भाई अर्जुन कुमार शर्मा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन घटना के दो सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

इसके अगले ही दिन 26 दिसंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत के वार्ड संख्या-4, फुलहारा गांव में बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 40 लाख रुपये के आभूषण, नगदी और जमीन के कागजात चुरा लिए। गृहस्वामी राजकमल शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से जांच कराई, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।
28 दिसंबर की रात ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक के समीप स्थित सोनी फैंसी ज्वेलर्स में हुई चोरी ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। चोर दुकान से करीब 28 किलो चांदी जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये और 60 ग्राम सोना जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये है उसकी चोरी कर ली गयी। पुलिस ने इस मामले में दुकान के कई कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर सभी को बाद में छोड़ दिया गया। इस मामले में एक कर्मी द्वारा पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाए जाने से मामला हाई-प्रोफाइल बन गया है। जेल में बंद अपराधियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

इसके अलावे 29 दिसंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव, वार्ड संख्या-2 में एक और बड़ी चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित मनीष कुमार सिंह के अनुसार चोर करीब 14 लाख रुपये मूल्य के आभूषण ले गए थे। चोरी किये गए सामान में सोने की अंगूठियां, चेन, कान की बालियां, कंगन, जितिया सहित पीतल के बर्तन शामिल हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गयी है। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
इधर लगातार चार बड़ी चोरी की घटनाओं में विफलता से पुलिस की गश्ती व्यवस्था और जांच प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि संगठित गिरोह सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बढ़ती घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल है और लोग अपने घर-दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

बयान :
सभी चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिये अलग-अलग टीमें काम कर रही है। कई संदिग्धों को उठाकर पूछताछ भी की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया। जल्द ही सभी मामलों में खुलासे कर लिये जाएंगे व सामान भी बरामद किये जाएंगे। समस्तीपुर पुलिस लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर




