समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस पर समस्तीपुर और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी। पथराव के दौरान ट्रेन के B-5 कोच का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ट्रेन परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। यात्रियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद जब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची, तो वहां टूटे शीशे की मरम्मत कराई गई। आवश्यक कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया पेट्रोलिंग के लिए मौके पर निकले, लेकिन अंधेरा होने के कारण पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि यह पथराव की घटना समस्तीपुर स्टेशन से खुलने के बाद और कर्पूरीग्राम स्टेशन से पहले हुई। गौरतलब है कि हाल के दिनों में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को भी असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है, जिससे रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

